ब्रेकिंग न्यूज : पाकिस्तान के प्लेयरों को देख भावुक हुए इंडियन क्रिकेटर ।
पाकिस्तान के बैटरों ने दूसरी बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवरों में 83 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाए जिसमे पहले इमाम उसके बाद बाबर आजम के आउट होने के बाद मैच को बारिश के कारण रोकना पड़ा और उसके बाद रिजवान और फाकर जमान ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन शार्दुल ने अपने पहले ही ओवरों में रिजवान को चलता किया उसके बाद सलमान आए और फकर जमान और सलमान ने पारी को कुछ हद तक संभाला लेकिन dls में पाकिस्तान बहुत पीछे होने के कारण फाकड़ जमान ने घबरा का बड़े बड़े शॉट मारने की कोशिश करने लगे और कुछ शॉट में सफलता भी मिली और पंड्या के गेंद पर चौका भी मारे लेकिन कुलदीप के पहले ओवर में आने के बाद फकर जमान ने बाल को मिस कर दिया और कुलदीप की बाल सीधे स्टंप पर लगी और उसके बाद इफ्तिकार आए और इफ्तीकार और सलमान ने फिर से पारी संभली ।
लेकिन उसके बाद सलमान के साथ बहुत बुरा हुआ । जडेजा की 21 ओवर के आखरी बाल पर सलमान के बाल मिस करने के बाद उसके आंखों पर बाल जा लगी जिसके बाद उनके आंखों से खून निकलने लगी
जिसके बाद इंडियन क्रिकेटर के. अल राहुल ने उनकी जल्दी से उन्हें देखने गए और उन्हें उठाया और उसके बाद सलमान को उप्पर सर करने की सलाह दी ताकि खून ज्यादा ना बहे और उसके बाद ईशान किशन ने भी उनसे बात करके उनका मन बहलाने की कोशिश की
जिसके बात लोगो ने इंडियन क्रिकेटरों की खूब तारीफ की । दोस्तो आपको के. एल राहुल और ईशान किशन के इस गेस्चर को देख कर कैसा लगा कॉमेंट करे ।